मगर बहुत अजीब हैं
आज के हालात
कोई जाग नहीं रहा
सब.
बेहरूपिये सो रहें हैं
अलग अलग पैंतरे
और फितरतके साथ
आने वाले कल के
सपनों के लिए
नींद मे सुन रहे हैं
धीरे धीरेबजता
हिन्दी फिल्मों का सब से लंबा गाना
और आज की हलचल
बनाने वाले को
गरियाते हुए कि
कितना अजीब है यहइंसान :)
~यशवन्त यश
नोट -कत्थईरंग मे ब्लॉग पोस्ट्स के लिंक्स हैं।