शुभ प्रभात
1
सखियाँ टोली
रंगों से भरी झोली
प्यार की हो ली।
=====
2
पावन होली
राधा श्याम की हो ली
भींगती चोली।
होली की हार्दिक शुभकामनायें
अगली मुलाक़ात बसिऔरा होली पर मुलाक़ात होगी
होली के बसिऔरा का दानापुर का अपना इतिहास रहा है
कभी बसिऔरा के दिन दानापुर की सड़कें,
चौक-चौराहों पर जन सैलाब उमड़ पड़ता था
बसिऔरा झांकियों की कतार घंटों लगी रहती थी।
==========
लो आने वाला ही है,होली का पर्व |
.jpg)
अभिसार पूरित ह्रदय

भारत का रेशमी नगर

मुझे दीजिये इजाजत ............ फिर मिलते हैं
विभा रानी श्रीवास्तव