रंग बदलता मौसम
अपने एहसास की लहरो पर
प्रेरणा देता है
इन पलों में
कुछ कर गुजरने की
लेकिन मैं समझ नहीं पाता
कि इन बदलते रंगों के साथ
तुम्हे मेरी इतनी फ़िक्र क्यों है...
जबकि मेरी जिंदगी नोटबुक नहीं है ...
लेकिन
वक़्त के हर पन्ने पर
स्वीकारता हूँ
कि मैं हूँ जीरो
--यशवन्त यश